insamachar

आज की ताजा खबर

Prime Minister of Mauritius Dr. Navin Chandra
अंतर्राष्ट्रीय भारत

मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चन्‍द्र रामगुलाम भारत की आठ दिन की यात्रा पर मुम्‍बई पहुंचे

मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चन्‍द्र रामगुलाम भारत की आठ दिन की यात्रा पर मुम्‍बई पहुंच चुके हैं। वर्तमान कार्यकाल में भारत की उनकी यह पहली यात्रा है। इससे पहले, डॉ. रामगुलाम मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे।

इस यात्रा के दौरान डॉ. रामगुलाम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। वे रणनीतिक साझेदारी को आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। मॉरिशस के प्रधानमंत्री वाराणसी, अयोध्‍या और तिरूपति भी जाएंगे। वे मुम्‍बई में एक व्‍यापार कार्यक्रम में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और मॉरिशस के बीच घनिष्ठ और विशेष संबंध हैं। ये संबंध साझा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच आपसी संबंधों पर आधारित हैं। हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के मुख्‍य समुद्री पड़ोसी के रूप में मॉरिशस, भारत के महासागर दृष्टिकोण अर्थात् पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्‍नति और पड़ोसी प्रथम नीति में विशेष स्‍थान रखता है। मॉरिशस ग्‍लोबल साउथ में एक महत्‍वपूर्ण साझेदार भी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *