लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस चरण में छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट, हरियाणा की सभी दस उत्तर प्रदेश की चौदह सीट, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीट, ओडिसा की छह और झारखंड की चार सीटों पर मतदान होगा। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 मई है। जांच 7 मई को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 मई है। मतदान 25 मई को और मतगणना 4 जून को होगी।
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। पिछले दो चुनावों में सभी सात सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा तथा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को “सुचारू और आसान” बनाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। नामांकन 6 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 मई है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। इस चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल एक हजार तीन सौ इक्यावन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान सात मई को होगा।