insamachar

आज की ताजा खबर

Punjab Chief Electoral Officer Sibin C released the final list of total voters for the Lok Sabha elections.
चुनाव भारत

पंजाब में मुख्‍य चुनाव अधिकारी स‍िबिन.सी ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की

पंजाब में मुख्‍य चुनाव अधिकारी स‍िबिन.सी ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। राज्‍य में सभी मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र तैयार लिए गए हैं।

राज्य में नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 4 मई अंतिम तारीख थी और जमा करवाये गए आवेदनों पर 14 मई तक निर्णय लिया गया। सूची के अनुसार अब मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 14 लाख 61 हज़ार 739 है। इनमें 1 करोड़ 12 लाख 86 हजार 726 पुरुष, 1 करोड़ 1 लाख 74 हजार 240 महिला और 773 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 18 से 19 वर्ष आयु के बीच के मतदाताओं की संख्‍या 5 लाख 38 हजार 715 हैं जोकि पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी तरह एक लाख 89 हजार 855 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 718 है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *