insamachar

आज की ताजा खबर

Quad member countries condemn Pahalgam terror attack; call for action against perpetrators without any delay
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

क्वाड सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की; अपराधियों के खिलाफ बिना किसी देरी के कार्रवाई करने का आह्वान किया

क्‍वाड संगठन के सदस्‍य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, षडयंत्रकर्ताओं और धन उपलब्‍ध कराने वालों को तुरंत दंडित करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र के सदस्‍य देशों से सहयोग करने का आह्वान किया है।

अमरीका के वॉशिंगटन डीसी में आयोजित क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के संयुक्‍त बयान में पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्‍दों में आलोचना की गई है। बैठक में सीमापार आतंकवाद सहित सभी प्रकार के आतंकवाद की घोर निंदा की गई है।

बैठक में आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए संगठन ने क्‍वाड महत्‍वपूर्ण खनिज पहल का भी शुभारंभ किया। इसका उद्देश्‍य हिंद-प्रशांत देशों में इस खनिज की आपूर्ति को सुरक्षित रखने और आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करना है।

क्‍वाड नेताओं ने मुंबई में भविष्‍य भागीदारी की क्‍वाड बंदरगाह स्‍थापित करने की एक योजना भी बनाई है। क्‍वाड संगठन स्‍वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति कटिबद्ध है। सदस्‍य देशों ने साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ संघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता भी प्रकट की।

क्वाड सदस्य देशों ने पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर की स्थिति के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है। संयुक्त बयान में उन्होंने कानून के शासन, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। बयान में खतरनाक और उकसावेपूर्ण कार्रवाइयों, विशेष रूप से वॉटर कैनन के असुरक्षित उपयोग और दक्षिण चीन सागर में टक्‍कर या अवरुद्ध करने की कार्रवाइयों के बारे में चिंता व्यक्त की गई। सदस्य देशों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में शांति और स्थिरता को खतरा पहुंचता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *