insamachar

आज की ताजा खबर

Rahul Gandhi met flood victims during his visit to Manipur
भारत

मणिपुर के दौरे पर राहुल गांधी ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

राहुल गांधी आज से मणिपुर दौरे पर हैं। इससे पहले वो सिलचर हवाई अड्डे पर उतरे। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से मणिपुर के जिरीबाम जाएंगे। लेकिन उससे पहले उन्होंने फुलेरताल में एक राहत शिविर का दौरा किया जहां असम में बाढ़ से प्रभावित लोग रह रहे हैं। असम में करीब 23 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

मणिपुर में पिछले साल मई में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पूर्वोत्तर राज्य का यह राहुल गांधी का तीसरा दौरा होगा और बतौर विपक्ष का नेता पहला। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिरीबाम जिले में कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे और फिर सिलचर हवाई अड्डे जाएंगे और वहां से इंफाल के लिए उड़ान भरेंगे।

इंफाल से वो आदिवासी बहुल जिले चूड़ाचांदपुर का दौरा करेंगे, जहां वे राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत करेंगे। चुराचांदपुर से वह सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरांग जाएंगे और कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वो इंफाल में राज्यपाल अनुसुइया उइके के साथ एक बैठक भी करेंगे और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से ही की थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *