लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। आज बैंगलुरू में वोट अधिकार रैली में उन्होंने निर्वाचन आयोग से पिछले दस साल की अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची और वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने की मांग की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों में हेराफेरी करके भाजपा की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को बैंगलुरू के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोटों की चोरी की जांच करानी चाहिए और गलत मतदाता सूची बनाने के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
insamachar
आज की ताजा खबर