insamachar

आज की ताजा खबर

Rahul Gandhi's lies tarnish the country's image abroad Dr. S. Jaishankar
भारत

राहुल गांधी के झूठ बोलने से विदेशों में देश की छवि खराब होती हैः डॉ0 एस0 जयशंकर

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने उनकी पिछले वर्ष दिसम्‍बर में हुई अमरीका यात्रा के बारे में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जान बूझकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होने कहा है कि वे अमरीका के विदेश मंत्री और बाइडेन प्रशासन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को मिलने अमरीका गये थे।

उन्‍होंने भारतीय वाणिज्‍य दूतों की बैठक की अध्‍यक्षता भी की थी और मनोनीत राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी भेंट की।

विदेश मंत्री ने बताया कि किसी भी स्‍तर पर किसी भी समय प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि यह सब जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ऐसे किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेते और भारत का प्रतिनिधित्‍व आम तौर पर विशेष दूत करते हैं।

डॉ जयशंकर ने दावा किया कि राहुल गांधी के झूठ बोलने का उद्देश्‍य भले ही राजनीतिक रहा हो, लेकिन इससे विदेशों में देश की छवि खराब होती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *