रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भारत-नेपाल मैत्री यात्रा पर्यटक रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भारत-नेपाल मैत्री यात्रा पर्यटक रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रेल के माध्यम से पर्यटक भारत और नेपाल सीमा पर स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन-आईआरसीटी द्वारा शुरू किए गये इस यात्रा पैकेज में पर्यटक भारत और नेपाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। 10 दिन के सफर के दौरान यात्री भारत में अयोध्या, वाराणसी, सीतामढ़ी और नेपाल में जनकपुर, काठमांडू और पोखरा के धार्मिक स्थलों के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर सकेंगे।
पर्यटकों की सुविधा और उनके अनुभव को यादगार बनाने के लिए आई आर सी टी सी के टूर मैनेजर भी इस यात्रा में यात्रियों के साथ रहेंग। इस अनूठी पर्यटन पहल से भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंध में और मजबूती आयेगी।