insamachar

आज की ताजा खबर

Railway Minister Ashwini Vaishnav visited Ahmedabad Railway Station and inspected the redevelopment work
भारत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का दौरा कर पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का दौरा कर पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया। अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि लोगों के अनुरोध के बाद विरासत को संजोय रखने के लिए स्टेशन के डिजाइन को संशोधित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अत्‍याधुनिक निर्माण तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है और इसे अगले साढ़े तीन वर्षों के भीतर पूरा करने की योजना है।

आज की मोस्‍ट मॉर्डन डिजाइन टैक्‍नोलॉजी वो सब इसमें अहमदाबाद के स्‍टेशन में यूज की गई है। तो उसमें डिटेल में डिस्‍कशन करके पूरे डिजाइन को शहर के आर्किटेक्‍चर के हिसाब से रिवाइज किया। गुजरात के कल्‍चर के हिसाब से ये जो टोरंट वॉर है ये शहर के गुजरात के कल्‍चर के हिसाब से है। जो पूरा फ्रंट एलिवेशन का डिजाइन है वो अहमदाबाद के हाई टेज के हिसाब से पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया है।

अश्विनी वैष्‍णव ने पटरी बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया और आणंद हाई स्पीड रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *