राजस्थान सरकार ने जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की; हादसे में 6 लोगों की जान गई
राजस्तान में जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में कल रात लगी भीषण आग की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में छह सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घायलों के उचित उपचार और देखभाल का आश्वासन दिया है।
अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई में कल रात आग लगने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। शार्ट सर्किट के कारण आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉमा सेंटर में तेजी से फैल गई। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और तेज़ी से फैली।
ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ और शॉर्ट सर्किट की वजह से एकदम तेजी से आग लगने से वहां पर टॉक्सिक गैसिज़ और वो सब फैलने लगी तो तुरंत ट्रॉमा सेंटर की टीम है, हमारे तो नर्सिंग ऑफिसर्स हैं, हमारे वॉर्ड बॉय हैं, हम लोगों ने सेसक्यू करा उनको और उनको दूसरी जगह पर शिफ्ट किया। छह तो जो है उनको हम काफी एफर्ट्स के बाद बचा पाए। उसमें से टोटल 24 जो हमने इसे इवेक्यूवेट किए थे। 11 ट्रॉमा आईसीयूज और 13 बगल वाले आईसीयूज में।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस घटना में हुई जनहानि पर दुःख व्यक्त किया है।