उत्तर प्रदेश के सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने कल राठौड़ की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें दो सप्ताह के भीतर सीतापुर जिला अदालत में आत्मसमर्पण करने को कहा था। राकेश राठौड़ के खिलाफ 17 जनवरी को सीतापुर के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक महिला से दुष्कर्म और डराने-धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।