insamachar

आज की ताजा खबर

Ram Navami is being celebrated with devotion and enthusiasm across the country today.
भारत मुख्य समाचार

देशभर में आज रामनवमी श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाई जा रही है

रामनवमी का पर्व आज देश भर में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन भगवान श्री राम के जन्‍मदिवस के रूप में मनाया जाता है। अयोध्‍या में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद वहां विशेष प्रबंध किए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे हैं। वहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

अयोध्या के सरयू तट पर आज आस्था, श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। देश भर से आये लाखों श्रद्धालु स्नान और धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर सभी प्रमुख मंदिरों की ओर राम जन्मोत्सव के पारम्परिक आयोजनों में शामिल होने जा रहे हैं, तो स्थान-स्थान पर लगे एलईडी स्क्रीन के पास राम लला की ललाट पर होने वाले सूर्य तिलक को देखने के लिए एकत्र हो रहे हैं, राम जन्म भूमि परिसर में स्थित राम लला को आज स्नान और इत्र लेपन के बाद स्वर्ण और रजत बूटी अंकित नए वस्त्र धारण कराकर उन्हें पुष्प – मालाएं अर्पित की गईं। इसके बाद दोपहर बारह बजकर सोलह मिनट पर जन्मोत्सव काल में राम लला के सूर्य तिलक होते ही 56 प्रकार के व्यंजन, धनिया पंजीरी,पंचामृत,सभी प्रकार के फल और मिठाइयों का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *