insamachar

आज की ताजा खबर

Ramlala's Surya Tilak done in Ayodhya temple, sunlight kept shining on his head
भारत मुख्य समाचार

अयोध्‍या मंदिर में रामलला का हुआ सूर्य तिलक, मस्तक पर चमकती रही सूरज की रोशनी

रामनवमी के अवसर पर आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर अयोध्‍या मंदिर में विराजमान भगवान राम लला की प्रतिमा के मस्‍तक पर सूर्य तिलक जगमगा उठा। अयोध्‍या मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राम लला के सूर्य तिलक को डिजिटल माध्‍यम से देखा। सोशल मीडिया पोस्‍ट में नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि लाखों भारतीयों की तरह यह उनके लिए भी एक भावुक क्षण है।

रामनवमी का पर्व आज देश भर में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन भगवान राम के जन्‍मदिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनवमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। चैत्र रामनवमी मेले की धूम आज अयोध्या में दिख रही है। नवनिर्मित श्रीरामलला मंदिर में पहली बार राम जन्मोत्सव मनाया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *