भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि महात्मा गांधी के चित्र वाली नई सीरीज में एक सौ और दौ सौ रुपये के बैंकनोट शीघ्र जारी करेगा। रिजर्व बैंक के अनुसार इन नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी के चित्र वाले मौजूदा एक सौ और दो सौ रुपये के बैंकनोटों से मिलता-जुलता होगा।
रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया कि पूर्व में जारी किए गए सभी एक सौ और दौ सौ रुपये के बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।