रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने वाशिंगटन सुंदर की जगह जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में शामिल किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद सात में से पांच मैच जीत कर अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। आरसीबी आठ में से सात मैच हार कर हुए अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।