insamachar

आज की ताजा खबर

Rear Adm Nelson D’Souza takes over as Commandant, Military Institute of Technology, Pune
Defence News भारत

रियर एडमिरल नेल्सन डिसूजा ने मिलिट्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे के कमांडेंट के रूप में पदभार संभाला

रियर एडमिरल नेल्सन डिसूजा ने एयर वाइस मार्शल विवेक ब्लोरिया से मिलिट्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईएलआईटी), पुणे के कमांडेंट के रूप में पदभार संभाला है। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेवल वॉर कॉलेज, गोवा के एक निपुण पूर्ववर्ती छात्र रियर एडमिरल डिसूजा ने मार्च 1991 में कमीशन होने के बाद से भारतीय नौसेना में अनेक प्रमुख पदों पर अपनी सेवा दी है।

भारत के प्रमुख त्रि-सेवा तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों में से एक के नए कमांडेंट के रूप में, जो मित्र देशों के लोगों सहित त्रि-सेवाओं (सेना के तीनों अंगों) के मध्य-स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित करता है, रियर एडमिरल एमआईएलआईटी के शैक्षणिक कार्यक्रमों को और मजबूत बनाने पर फोकस करेंगे और त्रि-सेवाओं के बीच प्रशिक्षण में संयुक्तता और एकीकरण में चल रहे प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे तथा प्रमुख प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में उद्योग और शिक्षा जगत के साथ सहयोग बढ़ाएंगे।

नए नेतृत्व में एमआईएलआईटी का लक्ष्य उच्च कुशल तकनीकी-योद्धा अधिकारियों को तैयार करना है जो भारत में सशस्त्र बलों को भविष्य के लिए तैयार बल में बदल देंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *