insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi India Gate
बिज़नेस

भीषण गर्मी से दिल्ली में बिजली की मांग का रिकॉर्ड टूटा, 8,000 मेगावाट पर पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के साथ बुधवार को बिजली की अधिकतम मांग पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 8,000 मेगावाट पर पहुंच गयी। यह दिल्ली में अबतक की सर्वाधिक मांग है। बिजली वितरण कंपनियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को अपराह्न 3.42 बजे बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावाट पर पहुंच गयी। यह दिल्ली के इतिहास में अबतक की सर्वाधिक बिजली मांग है।

मौसम विभाग ने शनिवार तक दिल्ली में भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं ने दिल्ली को थोड़ी राहत दी, जिससे कल अधिकतम तापमान 42 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले दिनों से कम था। हालांकि, इसके बाद पारा अत्यधिक ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *