insamachar

आज की ताजा खबर

Masoud Pezeshkian
अंतर्राष्ट्रीय

ईरान में सुधारवादी मसूद पेज़ेशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव जीता

ईरान में सुधारवादी नेता और पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मसूद पेजश्कियान को राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत हासिल हुई है। उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हराया। दूसरे चरण के मतदान में पेजश्कियान को तीन करोड मतों में से एक करोड तिरसठ लाख से अधिक मत मिले। ईरान के राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कल हुआ था जिसमें पचास प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्‍सा लिया था।

चुनाव प्रचार के दौरान पेजश्कियान ने विश्‍व के लिए ईरान का दरवाजा खोलने और प्रतिबंध हटाने तथा अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के लिए पश्चिमी देशों के साथ परमाणु समझौता करने का वादा किया था जबकि सईद जलीली ने कट्टरपंथी विचारधारा को आगे ले जाने और रूस तथा चीन के साथ ईरान के संबंधों को मजबूत करने की बात की थी।

ईरान के राष्‍ट्रपति इ्ब्राहिम रईसी का इस वर्ष 19 मई को हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया था जिसके कारण यह चुनाव कराया गया है।

प्रधानमंत्री ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: “इस्लामी गणराज्य ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर डॉक्टर पेज़ेश्कियान आपको बधाई। हमारे लोगों और इस क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे मधुर और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *