insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi inaugurated Saharanpur, Rewa and Ambikapur airports built under RCS-UDAN scheme
भारत

क्षेत्रीय संपर्क योजना – उडे देश का आम नागरिक -आर. सी. एस. उडान के आज आठ वर्ष पूरे

क्षेत्रीय संपर्क योजना – उडे देश का आम नागरिक -आर. सी. एस. उडान के आज आठ वर्ष पूरे हो गये हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने 21 अक्‍टूबर 2016 को इस योजना का शुभारंभ किया था। उडान योजना देश के ऐसे क्षेत्रों में यात्रा सुधार पर केंद्रित है जहां हवाई वायु यातायात संचालित नहीं हो रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसके अंतर्गत 27 अप्रैल 2017 को पहली विमान सेवा का उद्धाटन किया था।

योजना के शुभारंभ के बाद से, 600 से अधिक उड़ान मार्गों का संचालन किया गया है और एक करोड़ चौवालीस लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। इससे हवाई यात्रा सुविधा बढ़ाने में योजना की सफलता का पता लगता है। यह योजना अब तक देश भर के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जोड़ चुकी है। योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र में दो हेलीपोर्ट के अलावा दस हवाई अड्डे भी चालू किये गये हैं। उड़ान योजना न केवल टियर-2 और टियर-3 शहरों को दूरदराज तक कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में प्रमुख योगदान दे रही है। यह योजना हवाई कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय विकास को गति देकर कई हवाई अड्डों के लिए गेम चेंजर बन गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *