insamachar

आज की ताजा खबर

Relief and rescue operations are in full swing in the Dharali-Harsil disaster-hit area of Uttarkashi district in Uttarakhand.
भारत

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली-हर्षिल आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान जोरों पर

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली-हर्षिल आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान जोरों पर है। अभियान में बड़ी संख्या में राहत कर्मियों के साथ ही हवाई सेवा, आधुनिक तकनीक और उपकरणों की मदद ली जा रही है। अब तक 775 लोगों को बचाया गया है।

आपदा प्रभावित धराली-हर्षिल क्षेत्र में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू करने का अभियान जारी है। प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। साथ ही बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर से कार्य किए जा रहा है।

वहीं, सेना के जवान, लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने के काम में भी युद्धस्तर पर जुटे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें मौके पर प्रभावितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *