insamachar

आज की ताजा खबर

Rescue operations are on to find the missing people in the incidents of heavy rain and cloudburst in Himachal Pradesh
भारत मौसम

हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में विभिन्न इलाकों में तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसटीआरएफ पुलिस, होम गार्ड, फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों की संयुक्त टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।

हिमाचल प्रदेश में बीती 31 जुलाई की रात भारी वर्षा व बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन आज सुबह से फिर से जारी है। ग़ौरतलब है कि प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने की घटनाओं से जानमाल को भारी क्षति पहुंची है और कुल 55 लोग लापता हैं जबकि 2 की जान चली गई है।

इस बीच, कुल्लू जिले के मलाणा डैम में फंसे शेष चार लोगों को भी बचाव दलों ने आज सुरक्षित निकाल लिया है। उपायुक्त कुल्लू तोरूल रवीश ने बताया कि इन सब की हालत स्थिर है। बादल फटने की इन घटनाओं में जिला शिमला के रामपुर उपमंडल का समेज क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और यहां 36 लोग लापता हैं। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया है कि इन्हें ढूंढने के लिए 85 किलोमीटर तक के क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज रामपुर के आपदा प्रभावित समेज क्षेत्र का दौरा कर प्रभावितों और लापता लोगों के परिजनों से मिलेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *