रिजर्व बैंक ने कहा है कि निवेश की सशक्त मांग और उत्साहपूर्ण व्यापार तथा उपभोक्ताओं के सकारात्मक रुझान से वास्तविक जीडीपी वृद्धि में बढ़ोतरी के आसार हैं। आरबीआई ने ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ शीर्षक वाले लेख में कहा है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पिछले दो महीनों में औसतन पांच दशमलव एक प्रतिशत के बाद मार्च में चार दशमलव नौ प्रतिशत पर आ गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि मौसम की घटनाओं को देखते हुए लंबे समय तक भू-राजनीतिक तनाव के साथ-साथ मुद्रास्फीति का खतरा बढ सकता है, जिसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है।
Tagged:RBI