insamachar

आज की ताजा खबर

Resident doctors of AIIMS and Dr. Ram Manohar Lohia Hospital called off their strike
भारत

AIIMS और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्‍त कर दी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्‍त कर दी है। यह निर्णय भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अपील और निर्देश को देखते हुए किया गया है।

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक बयान में कहा कि वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना का संज्ञान लेने और देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के व्यापक मुद्दे पर ध्‍यान केंद्रित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की सराहना करते हैं। डॉक्‍टरों की एसोसिएशन ने राष्‍ट्रीय कार्यदल के गठन का भी स्‍वागत किया। उन्‍होंने उम्‍मीद जाहिर कि इससे मुद्दों का शीघ्र और प्रभावकारी समाधान किया जा सकेगा।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर थे और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *