खुदरा मुद्रास्फीति दर नवंबर में घटकर 5.8 प्रतिशत हुई, देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अक्टूबर में बढ़कर 3.5 प्रतिशत
देश में खुदरा मुद्रास्फीति में इस वर्ष नवम्बर महीने में कमी आई है। खुदरा मुद्रास्फीति दर पिछले महीने के छह दशमलव दो प्रतिशत से घटकर नवम्बर में पांच दशमलव चार प्रतिशत हो गयी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय से जारी आंकडों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर पांच दशमलव नौ-पांच प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में चार दशमलव आठ-तीन प्रतिशत रही।
वहीं, देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर इस वर्ष अक्तूबर माह में तीन दशमलव पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में मामूली कमी के बाद सितंबर और अक्तूबर में लगातार औद्योगिक उत्पादन बढा है।