insamachar

आज की ताजा खबर

RINL awarded the prestigious CII-GBC National Energy Leader Award for the sixth consecutive year
बिज़नेस

RINL को लगातार छठे वर्ष प्रतिष्ठित CII-GBC राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) को लगातार छठे वर्ष प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसी के साथ आरआईएनएल ने एक बार फिर ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में एक उल्लेखनीय मानक स्थापित किया है। यह पुरस्कार भारतीय उद्योग परिसंघ – ग्रीन बिजनेस सेंटर (सीआईआई-जीबीसी) द्वारा प्रदान किया जाता है।

कल शाम हैदराबाद में आयोजित समारोह में ऊर्जा प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक (ईएमडी-आई/सी) के सुधाकर और उनकी टीम ने आरआईएनएल की ओर से मिलिंद देवड़ा ,सचिव, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय से यह पुरस्कार प्राप्त किया ।

यह लगातार छठा वर्ष है जब आरआईएनएल को यह सम्मान मिला है। इससे स्थायी ऊर्जा प्रथाओं के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को बल मिलता है।

आरआईएनएल ने लगातार आठवें वर्ष “उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई पुरस्कार” भी प्राप्त किया है।

इन पुरस्कारों से ऊर्जा संरक्षण की दिशा में आरआईएनएल के निरंतर प्रयासों का पता चलता हैं, जैसे :

  • अपशिष्ट ऊष्मा पुनर्प्राप्ति प्रणालियों का उपयोग करना
  • ब्लास्ट फर्नेस में चूर्णित कोयला इंजेक्शन (पीसीआई)
  • अपशिष्ट पुनर्चक्रण और ऊर्जा बेंचमार्किंग

आरआईएनएल समूह द्वारा लगातार छह वर्षों तक राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार प्राप्त करना विशिष्ट उपलब्धि है। यह ऊर्जा प्रबंधन के लिए आरआईएनएल सामूहिक की दूरदृस्टिकोण का प्रमाण है, जो उत्कृष्टता के मानक स्थापित करता है। इससे उद्योग में और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने, कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और सतत विकास के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर आरआईएनएल के ध्यान का भी पता चलता है। आरआईएनएल के सीएमडी ए.के. बागची ने पूरे आरआईएनएल समूह को हार्दिक बधाई दी, जिसमें ईएमडी कलेक्टिव की विशेष प्रशंसा की गई, जिसने लगातार 6वें वर्ष प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार प्राप्त करके आरआईएनएल को अपार गौरव दिलाया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *