रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोडी पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोडी कल रात पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। बोपन्ना और एबडेन की जोडी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्यूरेव और ब्राजील के मार्सेलो मेलो को सीधे सेटों में 6-7, 7-6 से हराया। इसके अलावा बोपन्ना और एबडेन की जोडी 10 नवंबर को इटली में होने वाले एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में भी अपना स्थान सुरक्षित कर चुकी है। ये चौथी बार होगा जब बोपन्ना एटीपी फाइनल में खेलेंगे।