रोहित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच में चालीस दशमलव 57 के औसत से चार हजार तीन सौ एक रन बनाए हैं। इनमें बारह शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। 38 वर्षीय रोहित, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।





