रूस के हस्तक्षेप के सबूत का हवाला देकर रोमानिया की शीर्ष अदालत ने राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने का दिया आदेश
रोमानिया की शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने का आदेश दिया है कि इस चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के सबूत हैं। देश में दूसरे दौर का चुनाव कल होना था जिसमें मुख्य मुकाबला रूस समर्थक दक्षिणपंथी उम्मीदवार कैलिन जॉर्जेस्कु और यूरोपीय संघ समर्थक एलिया लास्कोनी के बीच था।
अदालत ने मतों की धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेजों के सार्वजनिक होने और चुनाव प्रचार के दौरान हुई अनियमिताओं को देखते हुए यह फैसला सुनाया। मौजूदा राष्ट्रपति क्लॉज आईहोनिस का कार्यकाल 21 दिसंबर को समाप्त होना है, लेकिन क्लॉज आईहोनिस ने कहा है कि वे अगला राष्ट्रपति चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे।