insamachar

आज की ताजा खबर

Romania's top court orders presidential election rerun, citing evidence of Russian interference
अंतर्राष्ट्रीय

रूस के हस्तक्षेप के सबूत का हवाला देकर रोमानिया की शीर्ष अदालत ने राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने का दिया आदेश

रोमानिया की शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने का आदेश दिया है कि इस चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के सबूत हैं। देश में दूसरे दौर का चुनाव कल होना था जिसमें मुख्य मुकाबला रूस समर्थक दक्षिणपंथी उम्मीदवार कैलिन जॉर्जेस्कु और यूरोपीय संघ समर्थक एलिया लास्कोनी के बीच था।

अदालत ने मतों की धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेजों के सार्वजनिक होने और चुनाव प्रचार के दौरान हुई अनियमिताओं को देखते हुए यह फैसला सुनाया। मौजूदा राष्ट्रपति क्लॉज आईहोनिस का कार्यकाल 21 दिसंबर को समाप्त होना है, लेकिन क्लॉज आईहोनिस ने कहा है कि वे अगला राष्ट्रपति चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *