सूडान में आरएसएफ ने लंबे संघर्ष के बाद अमरीकी नेतृत्व वाले युद्धविराम प्रस्ताव पर जताई सहमति
सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स – आरएसएफ सूडानी सशस्त्र बलों के खिलाफ दो साल से अधिक समय से चल रहे संघर्ष के बीच अमरीका के प्रस्ताव पर मानवीय आधार पर युद्धविराम पर सहमत हो गया है।आरएसएफ ने दारफुर क्षेत्र के अल-फशर शहर पर कब्ज़ा करने के तुरंत बाद इस फैसले की घोषणा की। यह युद्धविराम प्रस्ताव अमरीका के नेतृत्व वाले क्वाड मध्यस्थ समूह ने दिया था जिसमें सऊदी अरब, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।
आरएसएफ ने कहा कि उसने 18 महीने की घेराबंदी के बाद, नागरिकों को तत्काल सहायता पहुँचाने के लिए युद्धविराम को स्वीकार किया है। सूडान की सैन्य-नेतृत्व वाली सरकार ने अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अप्रैल 2023 में शुरू हुए गृहयुद्ध में कई बार युद्धविराम के प्रयास हुए हैं। सामूहिक हत्याओं के लिए अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना कर रहे आरएसएफ का कहना है कि वह स्थायी शांति के उद्देश्य से बातचीत के लिए तैयार है।





