insamachar

आज की ताजा खबर

ruling BJP won with a massive majority in the local body elections in Arunachal Pradesh
चुनाव भारत

अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की भारी बहुमत से जीत

अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। 15 दिसंबर को हुए जिला परिषद और ग्राम पंचायतों के चुनावों में भाजपा ने बहुमत हासिल किया। इटानगर नगर निगम में भी भाजपा ने 20 में से 14 वार्ड जीतकर निर्णायक जीत दर्ज की। हालांकि, क्षेत्रीय पार्टी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल-पीपीए ने पासीघाट नगर परिषद में आठ में से पांच, भाजपा ने दो तथा निर्दलीय ने एक वार्ड से जीत दर्ज की। विपक्षी कांग्रेस का इटानगर और पासीघाट में खाता भी नहीं खुला।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी पार्टी की इस शानदार जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। राज्य चुनाव आयोग ने कल रात इस चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित किये। भाजपा ने 59 निर्विरोध सीटों सहित जिला परिषद की 245 सीटों में से 170 सीटें जीतीं। जिला स्तरीय स्थानीय निकायों में भाजपा का स्पष्ट वर्चस्व स्थापित हो गया है। पीपीए 28 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि कांग्रेस सात सीटें जीतने में कामयाब रही।

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जन पार्टी-एनपीपी ने एक निर्विरोध सीट सहित पांच सीटें जीतीं, जबकि निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने 23 सीटें हासिल कीं। ग्राम पंचायत चुनावों में भी भाजपा का प्रदर्शन इसी तरह का रहा। भाजपा ने 8 हजार 208 सीटों में से 6 हजार 85 सीटें जीतीं, इनमें 5 हजार 211 निर्विरोध सीटें शामिल हैं। पीपीए ने 386 निर्विरोध सीटों सहित 648 सीटें जीतीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 280 निर्विरोध सीटों सहित 627 सीटें हासिल कीं। कांग्रेस ने 111 निर्विरोध सीटों के साथ 216 ग्राम पंचायत सीटें जीतीं, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 159 निर्विरोध सहित 396 सीटें अपने नाम कीं। एनपीपी ने 81 निर्विरोध सीटों सहित 160, लोक जनशक्ति पार्टी ने 27 और आम आदमी पार्टी ने एक सीट जीती।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पंचायत चुनावों में जीत और सुशासन की राजनीति के प्रति समर्थन के लिए अरुणाचल प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस जीत से राज्य में तेजी से विकास के लिए निरंतर काम करने का संकल्प और मजबूत हुआ है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *