यूक्रेन की वायुसेना ने बताया है कि रूस द्वारा रातभर किये गए हमले यूक्रेन पर इस वर्ष किये गए सबसे बडे हवाई हमलों में से एक है। रूस ने पांच सौ 74 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के अधिकांश रूप से पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 घायल हुए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्यमीर जेलेंस्की ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि रूस ने युद्ध समाप्त करने के लिए सार्थक बातचीत के कोई संकेत नहीं दिये हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रूस पर और कडे प्रतिबंध और शुल्क लगाने सहित दबाव बढाने का आग्रह किया है।
insamachar
आज की ताजा खबर