insamachar

आज की ताजा खबर

Russia launched the biggest drone and missile attack of the year on Ukraine last night
अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने कल रात यूक्रेन पर इस वर्ष का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया

यूक्रेन की वायुसेना ने बताया है कि रूस द्वारा रातभर किये गए हमले यूक्रेन पर इस वर्ष किये गए सबसे बडे हवाई हमलों में से एक है। रूस ने पांच सौ 74 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के अधिकांश रूप से पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हमले में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और 15 घायल हुए। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोद्यमीर जेलेंस्‍की ने हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि रूस ने युद्ध समाप्‍त करने के लिए सार्थक बातचीत के कोई संकेत नहीं दिये हैं। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से रूस पर और कडे प्रतिबंध और शुल्‍क लगाने सहित दबाव बढाने का आग्रह किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *