insamachar

आज की ताजा खबर

Russia today carried out multiple missile and drone attacks on Ukraine's capital and other regions
अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने आज यूक्रेन की राजधानी और अन्य क्षेत्रों पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किये

रूस ने आज यूक्रेन की राजधानी और अन्य क्षेत्रों पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किये। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि रूस द्वारा रात और सुबह के समय दागी गई 21 मिसाइलों में से छह को मार गिराया गया है।

पूर्वोत्तर सुमी क्षेत्र के अधिकारियों ने शोस्तका शहर के पास हमलों की जानकारी दी। इस इलाके में 12 आवासीय इमारतों के साथ-साथ दो शैक्षणिक संस्‍थान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया है कि कई क्षेत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके बलों ने एक यूक्रेनी हवाई अड्डे और बारूद के कारखाने पर हमला किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *