रूस ने आज यूक्रेन की राजधानी और अन्य क्षेत्रों पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किये। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि रूस द्वारा रात और सुबह के समय दागी गई 21 मिसाइलों में से छह को मार गिराया गया है।
पूर्वोत्तर सुमी क्षेत्र के अधिकारियों ने शोस्तका शहर के पास हमलों की जानकारी दी। इस इलाके में 12 आवासीय इमारतों के साथ-साथ दो शैक्षणिक संस्थान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया है कि कई क्षेत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके बलों ने एक यूक्रेनी हवाई अड्डे और बारूद के कारखाने पर हमला किया है।