रूस का यात्री विमान आज चीन के सीमावर्ती क्षेत्र पूर्वी अमूर के टिंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालीस से अधिक लोग सवार थे। सूत्रों के अनुसार कम दृश्यता में लैंडिंग के दौरान चालक दल की गलती को इसका संभावित कारण माना जा रहा है।
insamachar
आज की ताजा खबर