insamachar

आज की ताजा खबर

Russian President Vladimir Putin took oath as President for a new six-year term
अंतर्राष्ट्रीय

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- अपने आकार और तेज़ आर्थिक विकास के कारण वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में ब्रिक्‍स देशों का योगदान बहुत अधिक होगा

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है कि विकसित देशों की तुलना में अपने आकार और तेज वृद्धि दर वाला होने के कारण विश्व अर्थव्यवस्था में ब्रिक्‍स देशों का योगदान बहुत अधिक होगा। कल मॉस्‍को में ब्रिक्‍स व्‍यापार मंच में उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्‍स के देश वास्‍तविक अर्थों में वैश्विक आर्थिक वृद्धि के वाहक हैं।

ब्रिक्‍स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। अब इस समूह में मिस्र, इथोपिया, ईरान और संयुक्‍त अरब अमीरात को भी शामिल किया गया है। अगले सप्‍ताह रूस के कज़ान शहर में ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन प्रस्‍तावित है। इस सम्‍मेलन में सहभागिता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर मंगलवार को रूस जा रहे हैं। राष्‍ट्रपति पुतिन ने राजधानी मॉस्‍को में पत्रकारों से कहा कि ब्रिक्‍स कभी भी किसी के खिलाफ नहीं रहा है। राष्‍ट्रपति पुतिन ने इस बात को उजागर करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को दिया और कहा कि ब्रिक्‍स पश्चिम-विरोधी नहीं, बल्कि एक गैर-पश्चिमी संगठन है। उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्‍स देश विश्‍व राजनीति और व्‍यापार में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं।

इस बीच, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने कहा है कि भारतीय फिल्‍में रूस में बहुत लोकप्रिय हैं और रूस में भारतीय फिल्‍मों का वितरण बढाने पर जल्द ही बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि रूस में भारतीय फिल्मों को समर्पित एक विशेष चैनल है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *