insamachar

आज की ताजा खबर

S. Jaishankar meets US Secretary of State Blinken in Tokyo
अंतर्राष्ट्रीय भारत

टोक्यो में अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिले एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जापान के टोक्यो में कल होने वाली क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। उन्‍होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टोक्यो में आज विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा। हमारा द्विपक्षीय एजेंडा लगातार आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। ‘क्वाड’ विदेश मंत्रियों की कल होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।’’

भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2017 में ‘क्वाड’ की स्थापना की थी, ताकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नयी रणनीति विकसित की जा सके। चीन, दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा करता है, जबकि फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस समुद्री क्षेत्र पर दावे करते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *