insamachar

आज की ताजा खबर

SAIL and John Cockerill India sign MoU to promote innovation and green steel technologies
बिज़नेस

SAIL और जॉन कॉकरिल इंडिया ने नवाचार और हरित इस्पात प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), जो एक महारत्न और भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी है, ने जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड (जेसीआईएल) के साथ मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन वैश्विक जॉन कॉकरिल समूह की भारतीय शाखा है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, व्यापक उद्योग विशेषज्ञता और नवाचार और स्थिरता के लिए साझा दृष्टिकोण सहित दोनों कंपनियों की संयुक्त शक्तियों का लाभ उठाना है। सेल के निदेशक (वित्त) अनिल कुमार तुलसियानी और जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के मेटल्स डिवीजन के प्रबंध निदेशक माइकल कोटास ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस सहयोग के फोकस क्षेत्र कोल्ड रोलिंग और कार्बन स्टील, ग्रीन स्टील और सिलिकॉन स्टील (विशेष रूप से सीआरजीओ – कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड और सीआरएनओ – कोल्ड रोल्ड नॉन-ओरिएंटेड स्टील्स) के प्रसंस्करण पर होंगे। इसके अलावा, साझेदारी का उद्देश्य लोहे और इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं में हरित प्रौद्योगिकियों का एकीकरण करना और उन्नत इस्पात निर्माण तकनीकों को शामिल करके दक्षता और स्थिरता को बढ़ावा देना है।

सेल उन्नत, संधारणीय प्रौद्योगिकियों को अपनाकर पारंपरिक लोहा और इस्पात निर्माण पद्धतियों को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और संसाधन दक्षता में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सेल अपनी संचालन प्रक्रियाओं को एक गतिशील बाजार की बदलती मांगों के अनुरूप बना रहा है। यह प्रयास एक हरित और अधिक स्थायी भविष्य में योगदान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *