insamachar

आज की ताजा खबर

Notification for the first phase of Bihar Assembly elections will be issued today.
चुनाव भारत

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच होगी

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच की जायेगी। इस चरण में अठारह जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए छह नवम्‍बर को वोट डाले जायेंगे। पहले चरण में कुल एक हजार छह सौ 98 नामांकन पत्र भरे गए हैं। उम्‍मीदवार सोमवार तक अपने पर्चे वापस ले सकते हैं। इस बीच, दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब तक 290 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। इस चरण में बीस जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए 11 नवम्‍बर को मतदान होगा।

जनता दल यूनाइटेड ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम शामिल हैं। इधर जनसुराज पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारको की सूची जारी कर दी है। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर प्रमुख स्टार प्रचारक होंगे। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं होने के बाद अब कई सीटों पर गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां आमने-सामने है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *