insamachar

आज की ताजा खबर

Search operation continues on war footing in landslide-hit Wayanad in Kerala
भारत

केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड में युद्ध स्तर पर तलाशी अभियान जारी

केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड में युद्धस्तर पर तलाश अभियान जारी है। मंगलवार को आई प्राकृतिक आपदा से कथित तौर पर अब तक लगभग तीन सौ लोगों की जान चली गई है।

सशस्त्र बलों के नेतृत्व में चल रहे तलाशी अभियान के चौथे दिन, सेना ने पदावेट्टिकुन्नू क्षेत्र से 4 लोगों को बचाया गया। इनमें एक महिला और एक लड़की शामिल हैं, जिन्हें हवाई मार्ग से ले जाया गया। चूरलमाला, मुंडाकाई, अट्टामाला और चलियार नदी तट के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है।

इन 40 टीमों में 1,500 से अधिक बचावकर्मी हैं। मिट्टी और चट्टान, बोल्डर और उखड़े हुए पेड़ों के विशाल ढेर के बीच भारी मशीनों, स्नाइपर कुत्तों आदि की मदद से खोज अभियान आगे बढ़ रहा है। वायनाड में इस समय 91 राहत शिविरों में 9,000 से अधिक लोग हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *