मणिपुर में, सुरक्षा बलो ने खोज और तलाशी अभियान के दौरान कल कई उग्रवादी समूहों के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलो ने मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में भारत-म्यायां अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पीएलए के दो, के सी पी-एमएफएल और यूएनएलएफ-के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। इसके अलावा इम्फाल पश्चिमी जिले से केसीपी अपुन्वा के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान गोला बारूद और हथियार भी बरामद किये गए।
insamachar
आज की ताजा खबर