सीरिया में सुरक्षा बलों ने दारा शहर पर नियंत्रण खोया, विद्रोही देश के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के करीब पहुंचे
सीरिया में सरकारी सुरक्षा बलों ने दारा शहर पर अपना नियंत्रण खो दिया है। इसे मुख्य रूप से देश में वर्ष 2011 के सिविल विद्रोह का केन्द्र माना जाता है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, विद्रोहियों ने अब तक दारा प्रांत के दारा शहर में 90 प्रतिशत से अधिक भूभाग पर कब्जा कर लिया है।
इस बीच, विद्रोहियों ने कल दो शहरों पर कब्जा करने के बाद सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था, जिसके कारण हजारों लोगों ने होम्स छोड़ दिया है।
जॉर्डन के गृहमंत्री माजेन फर्राया ने दक्षिणी सीरिया में विद्रोहियों से सुरक्षा के मद्देनजर अपने देश से लगने वाली जाबेर सीमा को बंद करने की घोषणा की है।