insamachar

आज की ताजा खबर

Senior BJP leader in Maharashtra Amit Shah released the party's manifesto in Mumbai
चुनाव भारत मुख्य समाचार

महाराष्‍ट्र में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने मुम्‍बई में पार्टी का संकल्‍प पत्र जारी किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मुंबई में पार्टी का घोषणा पत्र-संकल्‍प पत्र जारी किया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा का संकल्‍प पत्र राज्‍य के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

एनडीए की जो सरकार महायुति की सरकार चल रही है, उसने किसानों का सम्‍मान करने की बात की है। गरीबों का कल्‍याण करने को जमीन पर उतारने का काम किया है। महिलाओं का स्‍वाभिमान बढाने के लिए हम योजनाएं लेकर आए हैं और विरासतों का पुर्नोथान करने का काम भी महायुति सरकार ने किया है।

घोषणा पत्र में भाजपा ने सिंचाई परियोजनाओं, नदी जल वितरण और राज्‍य को सूखा मुक्‍त बनाने के लिए मॉनसून के दौरान अतिरिक्‍त जल के इस्‍तेमाल के वायदे किए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने आज मुंबई में आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ या घोषणापत्र का विमोचन किया। इस घोषणापत्र में भाजपा ने लाड़की बहिन योजना के अंतर्गत मासिक सहायता 1,500 से बढ़ाकर 2,100 करने, वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी, 10 लाख छात्रों के लिए 10 हजार का मानदेय और नवीकरणीय ऊर्जा बिजली बिल में 30 प्रतिशत की कटौती का वायदा किया है।

घोषणापत्र में भाजपा ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार के अवसर तैयार करने, कृषि के लिए सूर्य ऊर्जा का उपयोग और सिंचाई परियोजनाओं, नदियों के मार्ग परिवर्तन और वर्षा जल के पुनर्निर्देशन से महाराष्ट्र को सूखे की समस्‍या से बचाने का भी वादा किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *