कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने 4 जून को शेयर बाजार में आई गिरावट की जे.पी.सी. से जांच कराने की मांग की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने 4 जून को शेयर बाजार में आई गिरावट की संयुक्त संसदीय समिति-जे.पी.सी. से जांच कराने की मांग की है। नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि बाजार में गिरावट के कारण खुदरा निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस के दावों का खंडन करते हुए कहा कि राहुल गांधी बाजार के निवेशकों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। पीयूष गोयल ने दावा किया कि चुनाव परिणाम वाले दिन भी लोगों को फायदा हुआ है। पीयूष गोयल ने कहा कि नुकसान विदेशियों को हुआ है जबकि भारतीय निवेशकों को फायदा हुआ है।
लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हार की हताशा से अभी तक शायद राहुल गांधी जी उभरे नहीं है। अब वह मार्केट के इन्वेस्टर्स को भी गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनामी इन द वर्ल्ड पूरी दुनिया इस बात को आज स्वीकार कर रही है।