insamachar

आज की ताजा खबर

Senior Congress leader Rahul Gandhi held his first rally for Lok Sabha elections in Bihar.
चुनाव भारत

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए पहली रैली की

बिहार में महागठबंधन और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सहित सभी दलों के वरिष्‍ठ नेताओं और प्रमुख प्रचारकों ने पार्टी उम्‍मीदवारों के समर्थन में कई रैलियों को संबोधित किया है।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए पहली रैली की। भागलपुर में सांडिश परिसर में आयोजित रैली में राहुल गांधी ने कहा कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो वह निर्धनों और वंचित वर्गों के हित में काम करेगा।

इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को और संविधान को बचाने की कोशिश कर रहा है आज तक हिंदुस्तान के गरीब लोगों को जो मिला है, दलितों को पिछड़ों को आदिवासियों को जो मिला है वह संविधान से मिला है अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो जो भी प्रगति हुई है गरीबों के लिए जो भी किया गया है वह सब बंद हो जाएगा।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनका गठबंधन बेरोजगारी के स्‍थाई समाधन के लिए कार्य करेगा।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मंगल पांडेय ने कहा कि केवल राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, एनडीए ही बिहार के लोगों के सपनों को पूरा कर सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *