insamachar

आज की ताजा खबर

CBI
Defence News भारत

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ए वाई वी कृष्णा और एन वेणुगोपाल CBI में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ए वाई वी कृष्णा और एन वेणुगोपाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी कृष्णा, वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

इसमें कहा गया है कि उन्हें सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के रूप में जांच एजेंसी में शामिल किया गया है और उनका कार्यकाल छह अगस्त 2028 तक रहेगा। कृष्णा के समकालीन वेणुगोपाल (हिमाचल प्रदेश कैडर) वर्तमान में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *