झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन ने आज झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश किया। हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से समय मांगा है।
इससे पहले चंपाई सोरेन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चंपाई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर अपना इस्तीफा सौंपा। निवर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना गया है। इस वर्ष 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनशोधन मामले में गिरफ्तार होने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पत्र से त्याग-पत्र दे दिया था।