insamachar

आज की ताजा खबर

Severe cyclonic storm 'Dana' is expected to hit the coastal areas of Odisha by Thursday morning
भारत मौसम

भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के बृहस्‍पतिवार की सुबह तक ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका

भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के बृहस्‍पतिवार की सुबह तक ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है। राज्य सरकार इसके संभावित प्रभाव को कम करने के लिए कई प्रयास कर रही है। सरकार तटीय जिलों के निवासियों की सुरक्षा, आवश्यक आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए महत्‍वपूर्ण कदम उठा रही है।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर सौ से एक सौ 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा। ओडिशा के तटीय जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका है और पूरे राज्य में बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार को भीषण तूफान के कारण तेज बारिश होने की आशंका है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *