देश के पूर्वी क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी की स्थिति जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन के दौरान गांगेय पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में लू चलेगी और कल ओडिशा में भी भीषण गर्मी पडेगी। पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में भी अगले पांच दिन के दौरान कई स्थानों पर लू चलने के आसार है। साथ ही झारखंड में भी 25 अप्रैल को तेज गर्मी होगी। अगले 24 घंटे के दौरान देश के पश्चिमोत्तर हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं होगा। पूर्वोत्तर भारत में 24 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा होने की आशंका है। असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
Tagged:Heat WaveIMDWeather





