insamachar

आज की ताजा खबर

Severe heat will continue in many states including Punjab, Delhi, Uttar Pradesh, Rajasthan and Madhya Pradesh IMD
भारत मौसम

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में गर्मी और हीट वेव जारी है।

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “हमारा अनुमान है कि अगले पांच दिनों में धीरे-धीरे तापमान में 2-3 डिग्री की बढोतरी होगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में हमने रेड अलर्ट जारी किया है। यहां पर तापमान 45 और कुछ स्थानों पर 47 डिग्री भी पहुंच सकता है।”

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ भागों, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अण्डमान और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों तथा अंडमान सागर में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

देश के दक्षिणी भाग में शुक्रवार तक भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भाग में अगले कुछ दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *