insamachar

आज की ताजा खबर

Sharadiya Navratri begins today, long queues of devotees at Durga temples across the country
भारत मुख्य समाचार

शारदीय नवरात्र आज से आरंभ, देशभर के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार

शारदीय नवरात्र आज से आरंभ हो गए हैं। नौ दिन के इस अनुष्‍ठान में शक्ति स्‍वरूपा मां दुर्गा के विभिन्‍न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्र के पहले दिन आज देवी के शैलपुत्री स्‍वरूप की आराधना की जा रही है। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना कर रहे हैं। व्रत रखने के साथ ही भक्त अपने घरों में कलश स्थापना कर रहे हैं और साथ ही साथ विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन भी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार नवरात्रि का पावन अवसर बहुत विशेष है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को भी इस दौरान नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *