insamachar

आज की ताजा खबर

Sikkim Agriculture Minister Puran Kumar Gurung met Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan in New Delhi
भारत

सिक्किम के कृषि मंत्री पूरन कुमार गुरुंग ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की

केंद्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने अपने मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने तथा उन्हें शीघ्रता से हल करने के लिए राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ बैठकों की एक श्रृंखला शुरू की जिसके क्रम में केंद्रीय मंत्री ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में सिक्किम के कृषि मंत्री पूरन कुमार गुरुंग के साथ बैठक की।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों और कृषि क्षेत्र का हित सर्वोपरि है तथा केन्द्र सरकार राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करती रहेगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिक्किम में जैविक खेती, प्राकृतिक खेती व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि जैविक खेती व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस बैठक से केंद्र और राज्य के बीच रिश्ता मजबूत होगा और भरोसा बढ़ेगा। बैठक के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *